NZ vs WI, 1st Test: टॉम लैथम ने 3 साल बाद जड़ा शतक, तीसरे दिन न्यूजीलैंड 4/417
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले के तीसरे दिन कप्तान टॉम लाथम (145) और रचिन रवींद्र की 176 रन की शतकीय पारी के बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 417 रन हो गया है। क्रीज़ पर विल यंग 21 और माइकल ब्रेसवेल 6 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं विंडीज टीम पर 481 रनों की बढ़त बना ली है।
279 रन की साझेदारी हुई
लाथम और रचिन के बीच तीसरे विकेट के लिए 328 गेंदों पर 279 रनों की शानदार साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज के केमर रोच ने कप्तान लाथम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लाथम के जाते ही रचिन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। 410 के स्कोर पर ओजय शील्ड्स ने रचिन को बोल्ड किया।
टॉम लाथम ने तीन साल बाद जड़ा शतक
कप्तान लाथम को इस शतक के लिए 3 सालों का इंतजार करना पड़ा है। उनका आखिरी टेस्ट शतक 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में आया था जब उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी।
बता दे, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसल किया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 167 रन के स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी से 64 रन की लीड मिली। फिर दूसरी पारी में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी और तीसरे दिन 481 रनों की शानदार बढ़त बना ली।