PAK vs SA: पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता तीसरा वनडे, अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को क्रीज पर ठिकने का मौका नहीं दिया। क्विंटन डी कॉक (53) और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (39) के अलावा कोई साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मात्र 37.5 ओवर में अफ्रीकी टीम को 143 रन के स्कोर पर समेत दिया।
पाकिस्तान के लिए ज्यादा 4 विकेट अबरार अहमद ने 27 रन देकर अपने स्पेल में लिए। कप्तान शाहीन अफरीदी, सलमान आगा और मोहम्मद नवाज़ को 2-2 सफलता हाथ लगी।
बता दे, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने टी20 सीरीज भी 2-1 से जीती थी, जबकि टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।