सैम अयूब एशिया कप के 3 मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए और दावा 6 छक्के जड़ने का...
एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात (PAK vs UAE) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब एक बार फिर शून्य पर आउट हुए।
बुमराह की गेंद पर 6 छक्के जड़ने का दावा
पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज कहे जाने वाले सैम अयूब एशिया कप के तीन मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वह हर मैच की पहली या दूसरी गेंद पर आउट हो गए। ऐसे में अब उनकी आलोचना भी होने लगी है। भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा जा रहा था कि वह भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 6 छक्के जड़ने की काबिलियत रखते है। वह ओमान और UAE जैसी टीमों के खिलाफ भी खाता नहीं खोल सके।
UAE ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला
मैच शुरू होते ही UAE ने पाकिस्तान को दो बड़े झटके दिए। जुनैद सिद्दीकी ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ो को पवेलियन की राह दिखाई। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट 17 रन हो गया है।