WI vs PAK, 3rt T20I: साहिबजादा के छक्कों से पाकिस्तान ने जीती सीरीज
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20i सीरीज 2-1 से जीत ली है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (74) और सैम अयूब (66) ने रनों की शानदार पारी खेली। फरहान ने अपनी पारी में 5 छक्के और तीन चौके जड़े।
ऐसे जीता पाकिस्तान
इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पाक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की शानदार पारी के दमपर विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज के लिए ज्वेल एंड्रयू (24) और एलिक अथानाज़े (60) ने शानदार शुरुआत की। लेकिन दोनो बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतक लगाया। रदरफोर्ड के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज टीम रन नहीं बना पाई और मात्र 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।
बता दे, वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था। अब पाकिस्तान से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू होने जा रही है। तीन मैचों की इस सीरीज से मेजबान टीम वापसी की कोशिश करेगी।