You will be redirected to an external website

ENGW vs PAKW: पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त, 133 पर ढेर

England Women vs Pakistan Women

ENGW vs PAKW: पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त, 133 पर ढेर

इंग्लैंड महिला और पाकिस्तान महिला के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 16वां मुकाबला आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई और 133 रन पर रोक दिया। 

मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान फ़ातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। फ़ातिमा ने इंग्लैंड की पारी के दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद इंग्लैंड के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। लेकिन मैच में बारिश ने दखल डाला, जिसकी वजह से मैच रोकना पड़ा। जिसके बाद मुकाबला 31 ओवर का कर दिया गया। इंग्लैंड की टीम 31 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 133 रन सकी। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान फ़ातिमा सना ने लिए। जबकि सादिया इकबाल को 2, रमीन शमीम और डायना बेग को एक-एक विकेट मिला। 

जवाब में पाकिस्तान टीम ने 6.4 ओवर में 34 रन बना लिए है। बारिश की वजह मैच रुका हुआ है। क्रीज़ पर मुनीबा अली (9*) और ओमैमा सोहेल (19*) पर खेल रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

T20 World Cup 2026 Read Next

नेपाल और ओमान ने टी-20 वर्ल...