पाकिस्तान ने रोका साउथ अफ्रीका का अजेय अभियान, 93 रनों से हराया
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया। पहला मुकाबला मेजबान टीम ने 93 रनों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका के अजेय अभियान को रोक दिया। जी हाँ, साउथ अफ्रीका ने लगातार 10 टेस्ट मैच जीते है।
पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रनों बनाये। इमाम-उल-हक (93) और सलमान आगा (93) शतक से चुक गए। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में 269 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान 167 रनों ढेर हो गई और अफ्रीका के सामने 276 रनों की लीड रखी।
लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 183 रनों पर ढ़ेर हो गई और Pak ने मुकाबला 93 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट नोमान अली ने लिए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किये। नोमान के अलावा साजित खान ने 5 विकेट लिए। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 20 अक्टूबर से खेला जायेगा।