एशिया कप 2025 : सुपर-4 में पहुंचा PAK, भारत से फिर होगी भिड़ंत
एशिया कप 2025 के 10 वें मैच में पाकिस्तान ने यूनाइटेड अरब अमीरात को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब रविवार को पाकिस्तान का सामना एक बार फिर भारत से होगा। इस हाई टेंशन मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
एक घंटा देरी से शुरू हुआ PAK-UAE मैच
पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात (PAK vs UAE) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला एक घंटा देरी से शुरू हुआ। क्योंकि पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने से पैदा हुए विवाद के बाद पाकिस्तान ने मैच नहीं खेलने की धमकी दी थी। लेकिन एक घंटा चले ड्रामा के बाद आखिरकार पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा और अंत में सलमान आगा की टीम मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी।
UAE ने शानदार खेल दिखाया
इस मुकाबले में UAE ने शानदार गेंदबाज़ी की। पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब (0) और साहिबज़ादा फरहान (5) को जुनैद सिद्दीकी नेजल्दी पवेलियन की राह दिखाई। दोनों के आउट होने के बाद फखर जमान (50) और कप्तान सलमान आगा (20) ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौको की मदद से 29 रन जड़कर टीम के स्कोर को 146 तक पहुंचाया।
जवाब में UAE की कुछ खास शुरुआत अच्छी नहीं हुई और लगातार इसके गिरते गए। UAE के राहुल चोपड़ा (35) और ध्रुव पराशर (20) ने अच्छी पारी खेली। दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाया और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई।