PAK vs SL, 1st ODI - श्रीलंका को 6 गेंदों में चाहिए थे 21 रन, फिर पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने...
पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई और टॉप आर्डर बल्लेबाजी जल्दी चलते बने।
लेकिन मिडिल आर्डर बल्लेबाज सलमान आगा ने पाकिस्तान की लड़खड़ाती टीम को संभाला। उन्होंने हुसैन तलत के साथ पांचवे विकेट के लिए 138 रनों की अहम साझेदारी की। हुसैन तलत 63 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। तलत के आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज़ और आगा के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 39 गेंदों 66 रनों की साझेदारी हुई। नवाज़ ने नाबाद 23 गेंदों पर 36 रन बनाये, जबकि सलमान आगा ने 87 गेंदों पर 105 रनों शतकीय पारी खेली। आगा के शतक के बदौलत पाकिस्तान टीम ने मेहमान टीम के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में श्रीलंका टीम जैसे-तैसे पाकिस्तान के स्कोर के करीब पहुंची। श्रीलंकाई टीम के लिए वानिंदु हसरंगा ने 52 गेंदों में 59 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर सबको चौंका दिया। वो 49वें ओवर कैच आउट हो गए और अब श्रीलंका के पास सिर्फ 1 विकेट बचा था और अंतिम ओवर में उनको जीत के लिए 21 रन चाहिए थे।
अब फर्नान्डो और थीक्षणा क्रीज़ पर थे। हुसैन तलत के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद पर 2 रन आए, फिर तीसरी गेंद पर दो बार वाइड फेंक दी गई और इसी गेंद पर फिर चौका भी आया। अब 3 गेंदों में 13 रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर थीक्षणा ने फिर चौका लगा दिया। अब 2 गेंदों में 9 रन चाहिए थे लेकिन पांचवीं गेदं पर कोई रन नहीं बना। अंतिम गेंद पर सिर्फ 2 रन बने और इस तरह पाकिस्तान ने पहला वनडे 6 रन से जीता। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जायेगा।