ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेटों से दी मात...यह खिलाड़ी बना 'PLAYER OF THE SERIES'
ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेटों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित हुआ। पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी का श्रीलंकाई बल्लेबाज सामना नहीं कर पाए और पूरी टीम मात्र 114 रन के स्कोर पर सिमट गई।
रावलपिंडी में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 3-3 विकेट झटके। अबरार अहमद को 2 विकेट मिले।
जवाब में पाकिस्तान ने 115 रन का टारगेट 18.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। बाबर आजम ने 34 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए। ओपनर सईम अयूब ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली।
दोनों ख़िताब एक खिलाड़ी को मिले
पाकिस्तान के शानदार आल राउंडर मोहम्मद नवाज ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।