T20I Tri-Series 2025 : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेटों से दी मात
पाकिस्तान, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच टी20आई त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेटों से मात दी। यह मुकाबला हारते ही श्रीलंका की सीरीज में मुश्किलें बढ़ गई। पाकिस्तान से पहले ज़िम्बाब्वे ने 67 रनों से हराया था। ऐसे में श्रीलंका पॉइंट टेबल में दो मैच हारकर सबसे निचे पायदान पर है।
तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो काफी गलत साबित हुआ। पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज रन नहीं बना पाए और निर्धारित 20 ओवर में मात्र 128 रन बना सके। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद नवाज़ ने लिए।
जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम ने साहिबज़ादा फरहान ने 45 गेंदों पर 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा सैम अयूब ने 20 और बाबर आजम ने 16 रन की पारी खेली।
श्रीलंका गेम में आ सकती है वापस
पॉइंट टेबल में श्रीलंका दो मैच हारकर सबसे निचे है। लेकिन अभी उसके पास दो मैच और है। अगर ज़िम्बाब्वे दोनों मैच हार जाये और श्रीलंका दोनों मुकाबले जीत जाये तो वह फाइनल में पहुँच सकती है। लेकिन सीरीज में ज़िम्बाब्वे काफी अच्छी खेल रही है।
यह भी पढ़े : AUS vs ENG 1st Test: 104 साल बाद दो दिन में खत्म हुआ एशेज टेस्ट, 23वीं बार हुआ ऐसा....
पाकिस्तान प्लेइंग 11: सैम अयूब, साहिबज़ादा फरहान, बाबर आज़म, सलमान आगा (कप्तान), फखर ज़मान, उस्मान खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्ज़ा, अबरार अहमद
श्रीलंका प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंडू मेंडिस, वानिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, एशान मलिंगा, विजयकांत व्यासकांथ