You will be redirected to an external website

पाकिस्तान ने खिताब जीतने के बाद खुद ही की अपनी बेइज्जती, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Pakistan cricket team

पाकिस्तान ने खिताब जीतने के बाद खुद ही की अपनी बेइज्जती, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

पाकिस्तान क्रिकेट खुद की बेइज्जती कराने में हमेशा सबसे आगे रहता है। अब हाल ही में पाकिस्तान ने खुद को हंसी का पात्र बनाया। दरअसल, पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीता। लेकिन मैच बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी हो रहा थी तो पाकिस्तानी खिलाड़ी की इंग्लिश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। 

यही नहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ खड़े पीसीबी के मीडिया महाप्रबंधक ने हिंदी को कुछ अनुवाद किया कि सुनकर एंकर भी हैरान रह गई। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया फैंस इस क्लिप को शेयर मजाक बना रहे है। 

वहीं PAK TV के स्पोर्ट्स पत्रकार ने इस क्लिप को शेयर करते हुए X पर लिखा, यकीन मानिए, वह पीसीबी के मीडिया महाप्रबंधक हैं और फिलहाल हांगकांग टूर्नामेंट में टीम के अनुवादक के तौर पर काम कर रहे हैं। विडंबना यह है कि उनकी मूल पोस्टिंग पीसीबी अभिलेखागार विभाग में थी। मुझे आज भी याद है कि एक बार वह एक शीर्ष पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ एक प्रेजेंटेशन समारोह में गए थे। जब वे वापस लौटे, तो उस खिलाड़ी ने टीम मैनेजर से कहा, "सर, मैं भी ऐसी अंग्रेज़ी बोल सकता हूँ, फिर उन्हें मेरे साथ आने की क्या ज़रूरत थी?" उन्होंने मोहसिन नकवी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी टैग किया। 

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने 6 ओवर वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान अब्बास अफरीदी ने सिर्फ 11 गेंदों में ही 52 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Muhammad Shahzad Read Next

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ...