पाकिस्तानी क्रिकेटर को पुलिस ने UK में किया अरेस्ट, वजह कर देगी हैरान
पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर हैदर अली को बलात्कार के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, हैदर को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बेकनहम मैदान से गिरफ्तार किया, जहां पाकिस्तान शाहीन एमसीएसएसी के खिलाफ तीन अगस्त को मैच खेल रहे थे। इस खबर ने क्रिकेट में हलचल पैदा कर दी है।
ये शर्मनाक घटना सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हैदर अली को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। खबरों के अनुसार, 'यह पाकिस्तानी मूल की लड़की के खिलाफ बलात्कार का मामला बताया जा रहा है, जिसकी अब पुलिस जाँच कर रही है।'
24 साल के हैदर अली कुछ दिनों पहले पाकिस्तान शाहीन टीम के साथ इंग्लैंड आये थे, जहां इंग्लैंड लायंस के साथ उनके मैच खेले जा रहे थे। दोनों टीम के बीच केंट काउंटी के बैकेनहेम ग्राउंड में मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर अली को मैदान से अरेस्ट कर लिया। अब उन्हें पुलिस अरेस्ट किया तो साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। आखिर हैदर को किस मामले अरेस्ट किया गया। इसकी जानकारी तब उन्हें पता चली तो पीसीबी को सुचना दी। आपको जानकारी में बता दें, ये वही मैदान है, जहां भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अभ्यास कर रही थी।