You will be redirected to an external website

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान ने बाबर-रिजवान को नहीं दी जगह, क्या खत्म हुआ टी20 करियर?

Babar Azam, Asia Cup 2025, Mohammad Rizwan, Pakistan Cricket team

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान ने बाबर-रिजवान को नहीं दी जगह, क्या खत्म हुआ टी20 करियर?

एशिया कप का 17वां सीजन 9 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेनी वाली टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। सलमान अली आगा वाली इस स्क्वाड में पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली। 

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वाड:

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम

PCB ने एशिया कप 2025 और उससे पहले खेले जाने वाले UAE ट्राई-सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों का जस्ता का ऐलान किया है। पहली बार सलमान अली आगा को किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। लेकिन बाबर और रिजवान के टीम से बाहर होने पर पाकिस्तान के क्रिकेट गलियारों में हलचल पैदा हो गई। 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा, उनको खुद को नहीं पता। उन्होंने क्रिकेट खेली है? जो जिस लेवल पर क्रिकेट खेली है, वो सिलेक्शन कर रहे हैं बाबर आजम की। उसको क्या नजर आएगा? बाबर आजम इज अ ग्रेट प्लेयर। अप्स एंड डाउन्स होते रहते हैं। क्रिकेट एक रेडियो की तरह है- आपको स्टेशन पकड़ना होता है। जब आप विकेट पर जाते हैं और गेंदबाज आता है तो आप सोचते हैं कि हां, मैं यह कर सकता हूं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Rinku Singh Read Next

भारत को मिला एक और गेंदबा...