टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मिले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को टी-20 विश्व कप जीतने वाली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से लोक कल्याण मार्ग पर अपने घर पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूरी टीम को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और टीम की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
23 नवंबर को कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को 7 विकेटों से हराकर पहला टी-20 ब्लाइंड महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैचों में अजेय रही। यह जीत ब्लाइंड क्रिकेट के लिए एक बड़ा मील का पत्थर भी है।
महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंची थी, तो एयरपोर्ट पर फैंस ने शानदार स्वागत किया। यह क्षण सभी भारतवासियों के लिए अपार खुशी से भरा हुआ था।