You will be redirected to an external website

आउट होने के बाद गेंदबाज को बल्ला मारने दौड़े पृथ्वी शॉ...जानिए वजह

Prithvi Shaw

आउट होने के बाद गेंदबाज को बल्ला मारने दौड़े पृथ्वी शॉ...जानिए वजह

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने खेल से नहीं बल्कि विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते है। हाल ही में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद गुस्से में गेंदबाज को बल्ला मारने दौड़ पड़ते है। अंपायर और खिलाड़ी बीच-बचाव कर मामला शांत करते है। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। मुंबई के लिए आठ साल तक रणजी खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस बार महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। पृथ्वी का प्रैक्टिस मैच में बल्ला काफी अच्छा चला। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 219 गेंदों में 181 रनों की दमदार पारी खेली। लेकिन 181 रन पर भी आउट होने पर पृथ्वी काफी गुस्से में नजर आये। उन्हें मुशीर खान ने आउट किया। 

पृथ्वी के आउट होने के बाद गेंदबाज मुशीर खान से उलझ पड़े। वह बल्ला उठाकर  मुशीर की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन अंपायर ने बीच-बचाव करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग किया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शॉ के आउट होने के बाद मुशीर ने कथित तौर पर "थैंक यू" कहकर उनका मजाक उड़ाया। इस बात से पृथ्वी काफी गुस्से में मुशीर की ओर बढ़े और बल्ले से मारने की कोशिश की, हालांकि मुशीर आगे निकल चुके थे, ऐसे में उन्हें बल्ला नहीं लगा। पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...