IPL ट्रेड अफवाहों पर अश्विन ने खुलकर CSK से मांगा स्पष्ट जवाब
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर कर खुलासों के चलते सुर्खियों में बने हुए है। अब उन्होंने आईपीएल 2026 सीजन से पहले अपने ट्रेड को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने CSK से स्पष्टता मांगी है कि अगर वह उनके प्लान में फिट नहीं बैठते हैं, तो उन्हें फ्रेंचाइजी से रिलीज होने में कोई परेशानी नहीं है।
बता दे, आईपीएल 2025 में CSK ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अश्विन ने इस सीजन में 9 मैचों में 7 विकेट और सिर्फ 33 रन बनाए। इस सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीदो के अनुसार नहीं रहा। उनका यह पहला सीजन है जब वह 12 मैच नहीं खेल पाए।
अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने पुराने दिन याद करते हुए कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने सारे प्लान उन्हें बताए थे। अश्विन ने कहा, "मैंने आरआर के लिए तीन साल खेला। पहले साल के बाद ही मुझे CEO ने ई-मेल किया कि इस सीजन आपकी परफॉर्मेंस हमारी उम्मीदों से बेहतर रही, इसलिए हम आपका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा रहे हैं। ऐसा हर साल हुआ। मुझे लगता है कि यह हर फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी होती है कि वह खिलाड़ी को रिटेंशन के बारे में इन्फॉर्म करती रहे।"
IPL करियर
रविचंद्रन अश्विन साल 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम तरफ से खेल चुके है। वह आईपीएल इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 221 मैचों में कुल 187 विकेट चटकाए हैं।