Duleep Trophy: रजत पाटीदार की कप्तानी में 11 साल का सूखा खत्म, जीता खिताब
17 साल बाद RCB को ट्रॉफी दिलाने वाले रजत पाटीदार ने एक और कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया। उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में ट्रल जोन को ख़िताब दिलाकर 11 सालों का सूखा खत्म किया। कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में टीम सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की। मैच में पाटीदार ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था। वहीं कार्तिकेय और सारांश ने मैच में कुल 8-8 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया।
बता दे, सेंट्रल जोन ने फाइनल में साउथ जोन को हराकर 7वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता। इससे पहले टीम 1971-72, 1996-97, 2004-05 और 2014-15 में चैंपियन बनी थी। वहीं, 1997-98 में सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन के साथ दलीप ट्रॉफी का खिताब साझा किया था।
मैच का सार
फाइनल मुकाबले में साउथ जोन की पहली पारी 149 रन बनाकर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। कुमार कार्तिकेय (4) और सारांश जैन (5) ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
इसके जवाब में सेंट्रल जोन ने 511 रन बनाए। टीम तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ने 101 रन और यश राठौड़ ने 194 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, दानिश मालेवार (53) और सारांश जैन (69) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गुरजनीत सिंह और अंकित शर्मा ने चार-चार विकेट चटकाए। सेंट्रल जोन ने 362 रन की बढ़त हासिल की।
कार्तिकेय और सारांश की घातक गेंदबाजी
दूसरी पारी में साउथ जोन ने अंकित शर्मा (99) और आंद्रे सिद्धार्थ (नाबाद 84 ) की 192 रन की साझेदारी की बदौलत 426 रन बना सकी। इनके अलावा स्मरण रविचंद्रन ने 67 रन का बड़ा योगदान दिया। टीम को 64 रन की बढ़त हासिल हुई, जो सेंट्रल जोन के लिए आसान रहा। दूसरी पारी में कार्तिकेय ने चार और सारांश ने तीन विकेट चटकाए।
फाइनल मैच में सेंट्रल जोन की तरफ से कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने कुल 8-8 विकेट अपने नाम किये चटकाए।