अश्विन ने IPL को कहा अलविदा, क्या CSK है वजह ?
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर संन्यास का ऐलान कर दिया। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने कई अहम विकेट ओर पारियां खेली।
आर अश्विन ने एक्स पर लिखा, "स्पेशल दिन और एक स्पेशल शुरुआत। वो कहते हैं कि हर एक अंत से एक नई शुरुआत होती है। मेरा बतौर आईपीएल क्रिकेटर का सफर आज खत्म होता है, लेकिन मेरा खेल को और ज्यादा एक्सप्रोर करना जारी है और मैं अब अलग-अलग लीग में खेलूंगा।"
CSK के लिए खेले पांच सीजन
अश्विन सीएसके को 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जिताने वाले सबसे अहम खिलाड़ी थे। उन्होंने चेन्नई के पांच सीजन खेले थे। लेकिन पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा। अश्विन को पिछले साल मेगा ऑक्शन में CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस सीजन में 14 में से सिर्फ 9 मैच खेले। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 221 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट अपने नाम किये।
CSK से अनबन की खबरें
क्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया था अश्विन ने IPL 2026 में उन्हें कैसे इस्तेमाल करने की प्लानिंग पूछी थी। उन्होंने CSK से कह दिया है कि अगर वह उनकी योजनाओं में फिट नहीं बैठते तो उन्हें अलग होने में कोई दिक्कत नहीं है।