You will be redirected to an external website

आखिर क्यों बिकने जा रही है RCB ? 2026 आईपीएल से पहले मिल जायेगा नया मालिक

Royal Challengers Bengaluru

आखिर क्यों बिकने जा रही है RCB ? 2026 आईपीएल से पहले मिल जायेगा नया मालिक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 से पहले बिकने जा रही है। खबरे है कि डियाजियो पीएलसी की भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक लेटर लिखा। यह कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो भारत में डियाजियो की शाखा है।

कंपनी ने लेटर में लिखा कि वे अपनी सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में किए गए निवेश की समीक्षा शुरू कर रही है। यह प्रक्रिया RCB की पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए लागू होगी। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि यह प्रक्रिया अगले साल 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी। 

यूएसएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर ने इस पर कहा, "RCSPL यूएसएल के लिए एक मूल्यवान और रणनीतिक संपत्ति रही है। हालांकि, यह हमारे एल्कोबेव व्यवसाय के लिए गैर-प्रमुख है. यह कदम यूएसएल और डियाजियो की अपने भारतीय उद्यम पोर्टफोलियो की लगातार समीक्षा करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। 

जानकारी में बता दे, फ्रेंचाइजी को खरीदने की इच्छा रखने वालों में अमेरिका स्थित एक निजी निवेश कंपनी, अडानी समूह, जेएसडब्ल्यू समूह के जिंदल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला और दिल्ली स्थित देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप के रवि जयपुरिया शामिल हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Betting App Case Read Next

Breaking News: ईडी ने रैना और धवन क...