You will be redirected to an external website

चिन्नास्वामी भगदड़ में मरने वालों के परिवारों को RCB देगी ₹25-25 लाख

Chinnaswamy stampede

चिन्नास्वामी भगदड़ में मरने वालों के परिवारों को RCB देगी ₹25-25 लाख

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (RCB) का ख़िताब जीतना काफी चर्चा में रहा। ट्रॉफी जीतने के बाद फ्रेंचाइजी ने विक्ट्री परेड निकाली थी, जिसमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद फ्रेंचाइजी की हर तरफ जमकर आलोचना हुई।

इसके बाद जाँच कमेटी ने स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण, प्रवेश और निकासी व्यवस्था, पार्किंग और इमरजेंसी प्लान जैसी बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी है।

अब फ्रेंचाइजी ने इस घटना में मरे लोगों के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आरसीबी मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये देने जा रही है। आरसीबी की ओर से मारे गए फैन्स की याद में एक इमोशनल संदेश भी लिखा गया है। 

RCB ने अपनी पोस्ट में लिखा, "'4 जून 2025 को हमारे दिल टूट गए। हमने RCB परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारा हिस्सा थे। हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को बेमिसाल बनाने वाली चीजों का हिस्सा थे। उन परिवारों की मदद किसी भी रकम से नहीं हो सकती, लेकिन सम्मान के तौर पर हम ₹25-25 लाख की मदद करना चाहते हैं। यह आर्थिक रूप में एक मदद नहीं है, बल्कि एकता और देखभाल का एक वादा है। RCB Cares की भी शुरुआत हुई है, जो लंबे समय तक चलेगा और अपने फैंस के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे।"

बता दे, कमेटी ने RCB फ्रेंचाइजी, उनके इवेंट पार्टनर DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया था। KSCA अध्यक्ष रघुराम भट, पूर्व सचिव ए शंकर, पूर्व कोषाध्यक्ष ईएस जयराम, RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन और DNA एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...