भारत को मिला एक और गेंदबाज, पहली गेंद पर बल्लेबाज को बोल्ड कर किया हैरान
टी20 क्रिकेट में लंबे-लंबे छक्के लगाने भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग (UPT20) खेल रहे है। अपने पहले मैच में मेरठ मैवरिक्स की कप्तानी करते हुए रिंकू ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया और उन्होंने सबको हैरान कर दिया। रिंकू ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कानपुर सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स के बल्लेबाज माधव कौशिक ने सिर्फ 31 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए। उनके अलावा रितुराज शर्मा ने 36 गेंदों में नाबाद 60 रन और ओरन बल्लेबाज अक्षय दुबे ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए। दोनों शानदार पारियों के दमपर मेवरिक्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन रिंकू सिंह को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
जवाब में कानपूर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन सकी। बल्लेबाजी का मौका न मिलने के बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर रिंकू सिंह ने पावरप्ले में ही गेंद अपने हाथ में ले ली। किसी ने नहीं सोचा होगा वह पहली ही गेंद पर ही आदर्श सिंह को क्लीन बोल्ड कर देंगे। विकेट के बाद रिंकू का सेलिब्रेशन देखने लायक था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।