ऋषभ पंत ने अपने नाम दर्ज की नई उपलब्धि, भारतीय टेस्ट टीम के बने 38वें कप्तान
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम नई उपलब्धि दर्ज कर ली है। वह भारतीय टेस्ट टीम के लिए कप्तानी करने वाले 38वें खिलाड़ी बन गए है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला गुवाहाटी के बरसापार क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मैच में पंत को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल, भारतीय टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट में गर्दन में इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। वह पहले टेस्ट की पहली पारी में गर्दन में खिंचाव के चलते रिटायर हो गए थे। फिर वह दूसरी पारी में भी खेलने नहीं उतरे। ऐसे में गिल को आराम दिया गया है। वहीं ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट की जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय टेस्ट कप्तानों की पूरी लिस्ट
1. सीके नायडू (1932-1934), मैचों की संख्या- 4
2. महाराजकुमार ऑफ विजयनगरम (1936-1936), मैचों की संख्या- 3
3. आईएके पटौदी (1946-1946), मैचों की संख्या- 3
4. लाला अमरनाथ (1947-1952), मैचों की संख्या- 15
5. विजय हजारे (1951-1953), मैचों की संख्या- 14
6. वीनू मांकड़ (1955-1959), मैचों की संख्या- 6
7. गुलाम अहमद (1955-1959), मैचों की संख्या- 3
8. पॉली उमरीगर (1955-1958), मैचों की संख्या- 8
9. हेमू अधिकारी (1959-1959), मैचों की संख्या- 1
10. दत्ता गायकवाड़ (1959-1959), मैचों की संख्या- 4
11. पंकज रॉय (1959-1959), मैचों की संख्या- 1
12. जीएस रामचंद (1959-1960), मैचों की संख्या- 5
13. नारी कॉन्ट्रैक्टर (1960-1962), मैचों की संख्या- 12
14. एमआईएके पटौदी (1962-1975), मैचों की संख्या- 40
15. चंदू बोर्डे (1967-1967), मैचों की संख्या- 1
16. अजीत वाडेकर (1971-1974), मैचों की संख्या- 16
17. एस वेंकटराघवन (1974-1979), मैचों की संख्या- 5
18. सुनील गावस्कर (1976-1985), मैचों की संख्या- 47
19. बिशन बेदी (1976-1978), मैचों की संख्या- 22
20. गुंडप्पा विश्वनाथ (1980-1980), मैचों की संख्या- 2
21. कपिल देव (1983-1987), मैचों की संख्या- 34
22. दिलीप वेंगसरकर (1987-1989), मैचों की संख्या- 10
23. रवि शास्त्री (1988-1988), मैचों की संख्या- 1
24. के श्रीकांत (1989-1989), मैचों की संख्या- 4
25. मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990-1999), मैचों की संख्या- 47
26. सचिन तेंदुलकर (1996-2000), मैचों की संख्या- 25
27. सौरव गांगुली (2000-2005), मैचों की संख्या- 49
28. राहुल द्रविड़ (2003-2007), मैचों की संख्या- 25
29. वीरेंद्र सहवाग (2005-2012), मैचों की संख्या- 4
30. अनिल कुंबले (2007-2008), मैचों की संख्या- 14
31. एमएस धोनी (2008-2014), मैचों की संख्या- 60
32. विराट कोहली (2014-2022), मैचों की संख्या- 68
33. अजिंक्य रहाणे (2017-2021), मैचों की संख्या- 6
34. केएल राहुल (2022-2022), मैचों की संख्या- 3
35. रोहित शर्मा (2022-2024), मैचों की संख्या- 24
36. जसप्रीत बुमराह (2022-2025), मैचों की संख्या- 3
37. शुभमन गिल (2025*) , मैचों की संख्या- 8
38. ऋषभ पंत (2025*), मैचों की संख्या- 1