रोहित शर्मा बने T20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एम्बेसडर, इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जायेगा। टूर्नमेंट का ओपनिंग मुकाबला चैंपियन भारत और USA के बीच होगा। वहीं आगामी टूर्नामेंट के लिए ब्रांड एम्बेसडर के नाम पर भी मुहर लग गई है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दो बार के T20 वर्ल्ड कप विजेता रोहित शर्मा को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC Men’s T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। रोहित ने अपनी कप्तानी में साल 2024 में भारत को 20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था। वह साल 2007 T20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा रहे है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 30 रनो की नाबाद पारी खेली थी।
जानकारी में बता दे, 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने T20 इंटरनेशनल में 159 मुकाबलों में 32.01 की औसत से 4231 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 32 अर्धशतक जड़े।