रोहित ने पास किया फिटनेस टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उन्होंने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र पूर्व फिटनेस परीक्षण दिया। रोहित शर्मा के अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर भी फिटनेस टेस्ट पास लिया।
बता दे, खिलाड़ियों का यो-यो (Yo-Yo) टेस्ट भी हुआ। इसके साथ-साथ हड्डियों की मजबूती जांचने के लिए DXA स्कैन भी किया गया। प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर सभी हैरान कर दिया। बता दे, जल्द ही विराट कोहली को भी टेस्ट देंगे।
वहीं शुभमन गिल के लिए टेस्ट पास करना जरुरी हो गया था। क्योंकि उन्हें बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था। अब गिल, बुमराह और जितेश शर्मा एशिया कप 2025 के लिए दुबई रवाना होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
उधर यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर एशिया कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर अब दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करते नजर आएंगे। जबकि मोहम्मद सिराज इंग्लैंड सीरीज के बाद आगामी एशिया कप के लिए आराम दिया गया है।