You will be redirected to an external website

क्या करूं चेतेश्वर पुजारा कर के एक बल्लेबाज तीन दिन बैटिंग कर रहा था : रोहित शर्मा

Rohit Sharma

क्या करूं चेतेश्वर पुजारा कर के एक बल्लेबाज तीन दिन बैटिंग कर रहा था : रोहित शर्मा

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, ऐसे में उन्होंने  अपने प्रदर्शन में गिरावट को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। पुजारा के संन्यास के बाद तमाम क्रिकेटर्स सोशल मीडिया प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात कर रहे हैं।

रोहित वीडियो में अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहते है, जब वह 14 साल के थे और ग्राउंड खेलने जाते थे और वापस आते थे तो कई बार उनके चेहरे का रंग बदला होता था।

उनकी मां ने उनसे 2-3 बार पूछा कि 'जब तू खेलने जाता है तू अलग दिखता है, जब तू 7 या 10 दिन बाद वापस आता है तू अलग दिखता है।' इसके जवाब में रोहित ने कहा कि, 'मम्मी, क्या करूं अभी, एक चेतेश्वर पुजारा नाम का बैट्समैन है, वो 3 दिन तक बैटिंग कर रहा था और हम तीनों दिन फील्डिंग कर रहे थे।'

अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस वीडियो जमकर पसंद और शेयर किया जा रहा है। बता दे, रोहित शर्मा ने भी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।

पुजारा का क्रिकेट करियर

चेतेश्वर पुजारा ने 20 साल में 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए और 71 T20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 21301 रन 66 शतक के साथ बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके 16 शतक के साथ 5759 रन हैं। जबकि T20 में 1 शतक के साथ उन्होंने 1556 रन बनाए हैं। 

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। इन 108 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 7200 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के 19 शतक हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन का है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Sanju Samson Read Next

संजू सैमसन के शतक से भारत...