क्या बांग्लादेश में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? सामने आया बड़ा अपडेट
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव चल रहा है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अब तक भारत सरकार से वहां जाने की इजाजत नहीं मिली है. टीम इंडिया वहां 17 अगस्त से 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम अभी भी सीरीज को लेकर सकारात्मक हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (30 जून) को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित 19वीं बोर्ड बैठक के बाद अमीनुल ने मीडिया से कहा, ''हम BCCI के साथ सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं.'' अमीनुल इस्लाम ने यह भी बताया कि BCCI सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रहा है और अगर यह सीरीज अगस्त और सितंबर में नहीं हो पाती है, तो इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या इसे बाद में आयोजित किया जा सकता है या नहीं.
बीसीबी के अध्यक्ष ने आगे कहा, हम सीरीज कैसे कर सकते हैं. अगर हम इसे अभी आयोजित नहीं कर सकते तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर करेंगे. बीसीसीआई कुछ सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.'' बांग्लादेश में राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और यही कारण है कि भारत के इस देश का दौरा करने की संभावना बहुत कम है.
भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी. तब टीम इंडिया को जीत मिली थी. भारत को पहला वनडे 17 अगस्त को मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. तीसरा और अंतिम वनडे चटगांव में खेला जाना है. वहीं 26 अगस्त को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी होगा. इसके बाद मीरपुर में दूसरा और तीसरा टी20 मैच होगा.