WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने घोषित की टीम, इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी
पाकिस्तान इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वनडे मुकाबला खेलने जा रही है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाना है, जिसके लिए कैरिबियन टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में खतरनाक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी हुई है, जिन्हें तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह शामिल किया गया है। अल्जारी को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इस सीरीज से दूर रखा गया है।
आपको जानकारी में बता दें , इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबान टीक को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।
ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.