You will be redirected to an external website

Arjun-saaniya सगाई पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हम सब उनके जीवन...

Sachin Tendulkar

Arjun-saaniya सगाई पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हम सब उनके जीवन...

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सानिया चंडोक संग सगाई की खबरें जमकर वायरल हुई थी। लेकिन इन खबरों में कितनी सचाई थी इसका खुलासा अब हो गया है। अब सचिन ने खुद कंफर्म किया कि अर्जुन और सानिया की सगाई प्राइवट हुई। 

सचिन ने रेडिट (reddit) पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान फैंस से बातचीत करते हुए बेटे की सगाई की खबरों पर मुहर लगाई। जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या उनके बेटे की सगाई हो गई है। इसपर उन्होंने भी साफ साफ जवाब दे दिया। सचिन ने जवाब दिया, 'हां, और हम सब उनके जीवन के इस नए दौर के लिए बहुत उत्साहित हैं।'

अब सचिन का यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कयास लगाए जा रहे है कि अर्जुन और सानिया की जल्द ही शादी होने वाली है। 

बता दें, 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। अर्जुन ने 24 टी20 खेले है, जिसमें उन्होंने 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में 18 मैच खेलते हुए 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था। उन्होंने 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह लगातार टीम से  जुड़े हुए है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

ravichandran ashwin Read Next

अश्विन ने IPL को कहा अलविदा...