संजू सैमसन के शतक से भारतीय एशिया कप टीम में जगह पक्की...
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों केरला क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे है। रविवार को एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मैच में संजू ने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 121 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
16 गेंदों पर अर्धशतक
लीग के 8वें मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एरीज़ कोल्लम सेलर्स के लिए विष्णु विनोद (94) और सचिन बेबी (91) ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 236 रनों पहुंचता।
जवाब में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने शुरू से ही तेज रन बनाये। उन्होंने 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके बाद उन्होंने इस पारी को शतक में बदल दी। 42 गेंदों में उन्होंने 100 रन पुरे कर लिए थे। वहीं उन्होंने 51 गेंदों पर 7 छक्के और 14 चौको की मदद से 121 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी से टीम ने चार विकेटों से जीत दर्ज की।
एशिया कप में करेंगे धमाल
संजू सैमसन की यह पारी उनके लिए काफी अहम है। एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में चुने गए संजू अब ओपनिंग कर सकते है। अब प्लेइंग 11 में उनकी जगह लगभग पक्की हो गई है।