You will be redirected to an external website

संजू सैमसन ने किया कमाल, 1 गेंद में बना डाले 13 रन, जानिए कैसे

Sanju Samson

संजू सैमसन ने किया कमाल, 1 गेंद में बना डाले 13 रन, जानिए कैसे

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला केरल क्रिकेट लीग में जमकर गरज रहा है। शतक बनाने के बाद उन्होंने 89 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में सिर्फ 46 गेंद में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 89 रन जड़ दिए। लेकिन इस दौरान 1 गेंद पर 13 रन बना डाले। इसके बाद वह क्रिकेट जगत में छा गए। 

दरअसल, बीते मंगलवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स और त्रिशूर टाइटंस के बिच मुकबला खेला गया। कोच्चि की पारी का 5वां ओवर सिजोमोन जोसफ डाल रहे थे और सामने संजू बल्लेबाज़ी कर रहे थे। जोसफ के ओवर की चौथी गेंद एक शानदार सिक्स जड़ देते है। हालांकि, इसके बाद पता चला कि वो नो बॉल थी। 

फिर जो लीगल डिलिवरी गेंदबाज ने डाली उसपर भी संजू ने फिर छक्का लगा दिया। बता दें कि नो बॉल का बैटिंग टीम को 1 रन मिलता है। ऐसे में 2 छक्के और 1 नो बॉल के रन के चलते 1 गेंद पर 13 रन बन गए। इस वीडियो केरला क्रिकेट ने "X" पर शेयर किया है। जिसे काफी ज्यादा व्यूज मिल रहे है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

michael clarke Read Next

स्किन कैंसर की छठी सर्जर...