You will be redirected to an external website

तो इसलिए नहीं बनी क्रिकेटर, सारा ने खुद किया खुलासा

Sara Tendulkar

तो इसलिए नहीं बनी क्रिकेटर, सारा ने खुद किया खुलासा

दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धुनाई करने वाले मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। हाल ही में वह अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई के चलते चर्चा में थे अब वह बेटी सारा की वजह सुर्खियों में है। 

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह समय-समय फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। लेकिन उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वह क्रिकेटर क्यों नहीं बनी।  पिछले दिनों  सारा को ‘टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया’ के ‘Come and Say G’day’ कैंपेन का भारतीय ऑडियंस के लिए चेहरा चुना गया है। इस अभियान में पहले से ही एक एनिमेटेड कंगारू ‘रूबी’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है और अब सारा इसके साथ जुड़कर अपने बचपन की सुनहरी यादों को फिर से जी रही हैं। 

सारा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनका का बचपन ऑस्ट्रेलिया की यादों से भरा रहा है। ये यादें किसी छुट्टियों या सैर-सपाटे की नहीं, बल्कि उनके पिता सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट दौरों की थीं। जब उनके पिता   क्रिकेट खेलने के लिए वहां नियमित दौरे पर जाया करते थे, तब वह और उनका भाई भी उनके साथ जाते थे। सारा ने पहली बार साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। 

उन्होंने कहा, “हर चार साल में हम वहां जाया करते थे। वहां की कई खूबसूरत यादें हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेगी। मेरे और भाई के लिए वो दिन बहुत खास होते थे क्योंकि हमें अपने पापा के साथ समय बिताने का मौका मिलता था।”

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

India vs Pakistan Read Next

IND vs PAK - पाकिस्तान के साथ को...