You will be redirected to an external website

ऐसी बेइज्जती किसी की ना हो.... अंपायर ने फटकार लगाते हुए शाहीन को गेंदबाजी से हटाया

shaheen shah afridi

ऐसी बेइज्जती किसी की ना हो.... अंपायर ने फटकार लगाते हुए शाहीन को गेंदबाजी से हटाया

बिग बैश लीग (BBL) का आज यानी 15 दिसंबर को दूसरा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया। इस मैच में मेलबर्न ने 14 रन से अपने नाम किया। लेकिन BBL में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी सरेआम बेइज्जती हुई। उन्हें आक्रामक गेंदबाजी के चलते अंपायर ने बॉलिंग से हटा दिया। 

अपने बीबीएल डेब्यू में शाहीन बुरी तरह फ्लॉप नजर आये। 2.4 ओवर में उन्होंने 43 रन लुटाए। ब्रिस्बेन हीट के लिए अपना पहला मैच खेल रहे इस ‘प्रीमियम फास्ट बॉलर’ ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ तीसरे ओवर में दो बॉडी अटैक खतरनाक हाई फुल-टॉस फेंकी, इसके बाद अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया। टीम के कप्तान मैकस्वीनी ने उनका ओवर पूरा किया। 

बाबर-रिजवान का भी बुरा हाल 

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अपने डेब्यू बीबीएल मैच में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने भी टीम को निराश किया। मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अपने डेब्यू बीबीएल सीजन में वह अपने पहले मैच में 10 गेंद में चार बनाकर चलते बने। मतलब पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज और गेंदबाज अपने ही घर में शेर है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...