रोहित-कोहली की तरीफो के बीच अफरीदी ने गंभीर पर बोला हमला...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर अपने बेबाक बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहते है। अब हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की खुलकर तारीफ की, साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना भी साधा।
उन्होंने कहा, विराट और रोहित भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहना चाहिए। अफरीदी ने सुझाव देते हुए यह भी कहा, "जब भारत कमजोर टीमों के खिलाफ खेले, तब नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और रोहित-विराट को आराम दिया जाए।"
वहीं अफरीदी ने भारतीय हेड कोच की आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह से गौतम ने अपना काम शुरू किया, ऐसा लगा कि उन्हें लगता था कि जो वह सोचते और कहते हैं, वही सही है। लेकिन कुछ समय बाद यह साबित हो गया कि आप हमेशा सही नहीं होते।
रोहित ने तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड
अफरीदी ने रोहित शर्मा के द्वारा उनके वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड तोड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। मुझे खुशी है कि एक ऐसा खिलाड़ी जिसे मैंने हमेशा पसंद किया, उसने यह रिकॉर्ड तोड़ा।' बता दे, हिटमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में अफरीदी के 351 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और अब उनके नाम 355 छक्के हैं।
सिक्स हीटर ने याद किया कि उन्होंने रोहित के साथ आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभ्यास के दौरान उनकी बल्लेबाजी देखी थी और तभी समझ गए थे कि यह एक दिन भारत के लिए खेलेगा। आज उन्होंने साबित कर दिया कि वह वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम है।'