शाकिब ने वापस लिए अपना रिटायरमेंट, कहा - मैं पूरी सीरीज खेलकर....
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब-अल-हसन ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने पिछले साल उन्होंने टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब उन्होंने तीनो फॉर्मेट खेलने इच्छा जताई है।
शाकिब ने रविवार को एक पोडकास्ट में कहा, 'मैं आधिकारिक रूप से सभी फॉर्मेटों से रिटायर नहीं हुआ। ऐसा पहली बार है, जब मैं इसका खुलासा कर रहा हूं। मेरी प्लालिंग वापस बांग्लादेश जाने, पूरी टेस्ट, वनडे या टी20 सीरीज खेलने और फिर रिटायर होने की है। मेरा मतलब है कि मैं सीरीज के जरिए सभी फॉर्मेटों से अलग हो सकता हूं।' शाकिब ने कहा, 'किसी भी तरह से मैं सहज हूं, लेकिन मैं पूरी सीरीज खेलकर रिटायर होना चाहता हूं और यही बात मैं चाहता हूं।'
शाकिब पर हुई थी FIR
मई 2024 से शाकिब अपने देश बांग्लादेश नहीं लौटे हैं। 5 अगस्त को बांग्लादेश में छात्रों का उग्र आन्दोलन हुआ था। इसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी की सरकार गिर गई थी और वह देश छोड़कर भारत आ गई थी। शाकिब आवामी लीग से ही सांसद थे और उनके ऊपर हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई थी।
जानकारी में बता दे, शाकिब ने भारत के खिलाफ कानपुर में आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका आखिरी मैच था। टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 4609 रन और 246 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 7570 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने कुल 317 विकेट झटके हैं। T20I क्रिकेट में 129 मैच खेलते हुए कुल 2551 रन बनाए हैं। इसके अलावा 149 विकेट भी लिए हैं।