AUS vs ENG 1st Ashes Test : स्टार्क ने झटके 7 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 31/4
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आज (21 नवंबर) पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर समेट कर रख दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट झटके। उन्होने अपने 12.5 ओवर में 58 रन देकर 7 बड़े और अहम विकेट निकाले। उनके अलावा ब्रेंडन डॉगेट ने दो, जबकि कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत बेहद ही ख़राब हुई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली पारी की दूसरी ही गेंद पर डेब्यूटेंट ओपनर जेक वेदरल्ड को शून्य पर LBW किया। जोफ्रा ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। जोफ्रा के बाद ब्रायडन कार्से ने कप्तान स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए है। दोनों टीमों के बीच बेहद ही शानदार मुकाबला हो रहा है।