You will be redirected to an external website

भले ही आज जश्न मना रहे हो, लेकिन एक दिन बैचेन करेगा: पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा

Shoaib Malik

भले ही आज जश्न मना रहे हो, लेकिन एक दिन बैचेन करेगा: पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा

रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेटों से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गए और भारत ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया और होटल लौट गई।

इस घटना के बाद क्रिकेट जगत के खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारत द्वारा एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज वह कितना ही जश्न मना ले, लेकिन एक दिन यह पल परेशान करेगा। 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने PTV Sports TV पर बातचीत के दौरान कहा कि "सोचिए खिलाड़ियों ने एशिया कप जीतने के लिए कितना दबाव झेला, कितनी गर्मी में खेला, कितनी मेहनत की। उन्होंने इतना पसीना बहाया किसलिए? ट्रॉफी जीतने के लिए, टूर्नामेंट जीतने के लिए। और इतनी मेहनत करने के बाद आप ट्रॉफी लेने भी नहीं आते। ये सही नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "आज भले ही वे इसे जश्न की तरह मना रहे हों, लेकिन आने वाले वक्त में यह उन्हें परेशान करेगा। उन्हें याद आएगा कि हमने ट्रॉफी जीती थी, इतनी मेहनत की थी। खिलाड़ी और एथलीट का काम होता है मैदान में आकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना, बस वहीं तक।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...