IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन...
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 विकेटों जीत लिया है। लेकिन सीरीज 2-1 से भारतीय टीम हार गई। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नाबाद 121 की पारी और विराट कोहली के नाबाद 74 रन की पारी खेली। रोहित और कोहली के बीच 168 रन की अहम पार्टनरशिप हुई, जिसने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
श्रेयस अय्यर हुए चोटिल
लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर के दौरान जब अय्यर ने हर्षित राणा की गेंद पर ऐलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा। कैच काफी ऊँचा था, बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद श्रेयस अय्यर तेजी से पीछे दौड़े और हवा में छलांग लगाकर गेंद को अपने कब्जे में कर लिया। हालांकि कैच लेते वक्त श्रेयस अजीब तरीके से गिरे और शायद उन्हें बाएं हिप (कमर का हिस्सा) में चोट लगी।
इसके बाद फ़ीज़ियो आए और उनके साथ अय्यर मैदान से बाहर चले गए। अय्यर ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान फिर मैदान पर वापस नहीं लौटे। उम्मीद की जा रही है कि उनकी चोट गंभीर न हो और वे जल्द ठीक होकर वापस मैदान पर लौटें।
Shreyas SUPERMAN Iyer! ?
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
Puts his body on the line for #TeamIndia and gets the much needed wicket. ??#AUSvIND ? 3rd ODI | LIVE NOW ? https://t.co/0evPIuAfKW pic.twitter.com/LCXriNqYFy