ध्रुव जुरेल को मिली इंडिया A की कमान, श्रेयस अय्यर बाहर
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडिया A की कप्तानी छोड़कर मुंबई चले गए। अब टीम को कमान ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है। बता दे, पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में जुरेल में उपकप्तान थे, लेकिन अब उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी होगी।
सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने व्यक्तिगत कारण बताते हुए दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र के अनुसार अय्यर ने पहले ही सिलेक्टर्स को दूसरे मैच में अपनी अनुपस्थिति के विषय में जानकारी दे दी थी और टीम चयनकर्ता उनका भविष्य वेस्टइंडीज सीरीज में खेलने के संदर्भ में देख रहे हैं।
पहले टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन
पहले अनाधिकारिक टेस्ट में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला। उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। एशिया कप 2025 की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी और लगातार ऐसा लग रहा है कि वह चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं रहे। लेकिन इससे इस टेस्ट से पहले अय्यर ने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया था।