You will be redirected to an external website

VIDEO: भारतीय एशिया कप टीम में जगह नहीं मिलने बाद आया श्रेयस अय्यर का रिएक्शन

Shreyas Iyer

VIDEO: भारतीय एशिया कप टीम में जगह नहीं मिलने बाद आया श्रेयस अय्यर का रिएक्शन

BCCI ने 17वें एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हाल ही में ऐलान किया था। इस टीम शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी। इसके बाद क्रिकेट जगत अय्यर के स्पोर्ट में आये और सेलेक्टर्स के सामने कई तरह के सवाल खड़े किये। 

भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल न करने पर सवाल किया, साथ ही रिजर्व खिलाड़ियों में उनका नाम न होने पर भी अविश्वास काफी दुःख जताया। जबकि रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया।

नायर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "दरअसल, मुझे नहीं पता। मैं (अजीत अगरकर से) यह सवाल पूछना चाहता था कि वह आपके रिजर्व खिलाड़ियों में क्यों नहीं हैं? अगर यह सच है कि वह इतने मजबूत दावेदार हैं, तो कभी-कभी, मेरा मतलब है, आप जानते हैं कि चयन बैठकें काफी दिलचस्प हो सकती हैं और चयन बैठक में होने वाली चर्चा भी काफी दिलचस्प हो सकती है।"

श्रेयस अय्यर का रिएक्शन

टीम में जगह नहीं मिलने के बाद श्रेयस अय्यर का पहला रिएक्शन सामने आया है। आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने कप्तान का एक वीडियो साझा किया। फ्रेंचाइजी ने इसे ‘सरपंच साब’ कैप्शन दिया, जिससे अय्यर के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...