पहले कप्तानी में शुभमन गिल का डबल धमाका, टेस्ट इतिहास में रिकॉर्ड बनाकर आगे बढ़े
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बड़ा हादसा टल गया. गिल ने साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने एक पल को भारतीय फैंस की सांसें अटका दी थीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके दम पर भी भारत ने पहली पारी में 587 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. इंग्लैंड की बैटिंग चल रही है
बेन स्टोक्स का पहला गोल्डन डक इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहली ही गेंद पर कॉट बिहाइंड हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बाउंसर फेंक कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। 113 टेस्ट के करियर में स्टोक्स 16वीं बार जीरो पर आउट हुए, लेकिन पहली बार ही किसी बॉलर ने उन्हें पहली गेंद पर पवेलियन भेजा।
टेस्ट क्रिकेट में बगैर गोल्डन डक के सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड भारत के राहुल द्रविड़ के नाम है। जो 286 पारियों बाद गोल्डन डक हुए थे। बता दें कि गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके दम पर भी भारत ने पहली पारी में 587 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. इंग्लैंड की बैटिंग चल रही है।