IND vs SA: गिल गर्दन में ऐंठन के चलते अस्पताल में भर्ती, भारतीय टीम की बढ़ी चिंता
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को कप्तान शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा। गर्दन में ऐंठन के चलते गिल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। अब खबरें है कि गर्दन ज्यादा परेशानी के बाद गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में टीम में चिंता बढ़ गई है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सिर्फ तीन गेंदें खेलीं और चार रन बनाये। उन्होंने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा, लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन हो गई। इसके बाद फिजियो तुरंत ही मैदान पर आये, लेकिन गिल को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गिल की ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें स्ट्रेचर से एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। उन्हें सर्वाइकल कॉलर पहनाकर स्ट्रेचर पर ले जाया गया। खबरों के मुताबिक, कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह अभी मेडिकल टीम निगरानी में है।
वहीं मैच की बात करें तो कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 93 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाए और 30 रन की मामूली बढ़त मिली।