Siraj ने अपने रेस्टोरेंट पर शमी और बंगाल टीम के खिलाड़ियों को दी डिनर पार्टी
टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को हैदराबाद में अपने रेस्टोरेंट पर मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप समेत बंगाल टीम के खिलाड़ियों को डिनर पर बुलाया। इस दौरान अभी हंसी-मज़ाक किया जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से पहले सिराज ने अपने रेस्टोरेंट 'Joharfa' में अपने दोस्तों को बुलाया और मेहमाननवाजी की। अक्सर क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले ये खिलाड़ी ऑफ द फील्ड एक परिवार की तरह नजर आये। मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पल को शेयर किया, जिन्हे फैंस की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है।
शमी को वापसी का इंतजार
बता दे, भारतीय टीम के तेज मोहम्मद शमी टीम में वापसी का इंतजार कर रहे है। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शमी का घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब दक्षिण अफ्रीका में भारत के तेज गेंदबाजों की संख्या सवालों के घेरे में है। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर वापसी का दरवाजा खटखटाया है।
बता दें कि शमी ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में वापसी की थी और उस मैच में तीन विकेट अपने नाम किये थे। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और अब वो वापसी का इंतजार कर रहे है।