You will be redirected to an external website

स्मृति मंधाना ने खुलकर कहा - शादी टूट चुकी है.... अब आगे बढ़ने का वक्त

Smriti and Palash Wedding

स्मृति मंधाना ने खुलकर कहा - शादी टूट चुकी है.... अब आगे बढ़ने का वक्त

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। अब स्मृति मंधाना ने आज (7 दिसंबर) आधिकारिक बयान जारी कर अपनी शादी टूटने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उनका पलाश के साथ रिश्ता खत्म हो गया है। यानी उनकी शादी टूट गई है। मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की। वहीं दोनों ने एक-दूसरे को इस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।

स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, पिछले कुछ हफ्तों से मेरी निजी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं, इसलिए मुझे लगा कि इस समय मुझे खुद इस बारे में बात कर देनी चाहिए। मैं बहुत निजी स्वभाव की इंसान हूं और अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हूं, लेकिन यह साफ करना जरूरी है कि शादी अब कैंसिल हो गई है।

उन्होंने आगे लिखा, :मैं चाहती हूं कि यहीं इस मामले को खत्म कर दिया जाए और आप सभी से भी यही अनुरोध है कि इस विषय को आगे न बढ़ाएं। कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजी जिंदगी का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय दें, ताकि हम अपनी भावनाओं को संभाल सकें और आगे बढ़ सकें।"

वहीं दूसरी ओर पलाश ने भी अपना आधिकारिक बयान जारी करके लिखा कि अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। उन्होंने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपनी निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल स्थिति रही है, खासकर तब जब लोग बिना किसी आधार के फैल रही अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं। जो चीज मेरे लिए सबसे पवित्र थी, उसी पर ऐसी बातें होना बेहद दुखद है। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, और मैं इसे अपनी मान्यताओं पर टिके रहते हुए शांत और सम्मानजनक तरीके से संभालूंगा।

पलाश ने आगे लिखा, "मैं सच में उम्मीद करता हूं कि हम एक समाज के रूप में यह सीखें कि किसी के बारे में बिना सत्यापित खबरों और अनजान सोर्स वाली गॉसिप पर भरोसा करके तुरंत फैसला न करें। हमारे शब्द कभी-कभी ऐसे घाव दे सकते हैं जिनकी गहराई हम समझ भी नहीं पाते। मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं। इस कठिन समय में जिन्होंने मेरे साथ खड़े होकर मेरा साथ दिया, उनके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...