Smriti Mandhana के पिता की तबियत अचानक बिगड़ी, टली शादी....
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टल गई है। दरअसल, स्मृति के पिता की अचानक तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब मंधाना के पिता को कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
आज यानी 23 नवंबर को स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी होनी थी। लेकिन स्मृति ने अपने पिता की ज्यादा तबियत खराब होने के चलते शादी टालने का फैसला किया। एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार स्मृति के मैनेजर ने बताया कि वह अपने पिता के बहुत करीब हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि जब तक पिता की तबियत ठीक नहीं हो जाती, तब तक के लिए शादी नहीं करेंगी।
बता दे, शादी से पहले अन्य रस्में धूम-धाम से मनाई गई, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं जब शादी टलने की खबर आई तो फैंस स्मृति के पिता के जल्द स्वस्थ होने की हुआ करने लगे।
खबरों के अनुसार, श्रीनिवासमंधाना (स्मृति मंधाना के पिता) को सुबह सीने में बाईं तरफ दर्द होने की परेशानी होगी लगी। इसके बाद उन्हें तुरंत सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि उनको हार्टअटैक के लक्षण थे। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि "ये शारीरिक और मानसिक तनाव की वजह से ऐसा हो जाता है।