You will be redirected to an external website

27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, जीती वनडे सीरीज

England vs South Africa

27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, जीती वनडे सीरीज

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अफ्रीका ने 2-0 से बढ़त बनाकर 27 बाद इतिहास फिर से दोहरा दिया। जी हाँ, 27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज जीती है। पहला मुकाबला 7 विकेट और दूसरा 5 रन से जीता। 

दूसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। एडन मार्करम (49), डेवाल्ड ब्रेविस (42), रियान रिकल्टन (35), मैथ्यू ब्रीट्ज़के (85), ट्रिस्टन स्टब्स (58), डेवाल्ड ब्रेविस (42) और कॉर्बिन बॉश (32*) की शानदार पारियों के दमपर दक्षिण अफ्रीका ने 330 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। 

जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जो रूट (61), जैकब बेथेल (58), हैरी ब्रूक (33), जोस बटलर (61) और विल जैक (39) ने अहम पारी खेलकर इंग्लैंड को 325 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 

अंतिम ओवर में जीती अफ्रीका

अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और गेंद सेनुरन मुथुसामी के हाथो में थी।

पहली गेंद  - 1 रन (साकिब महमूद)
दूसरी गेंद  - कोई रन नहीं (जोफ्रा आर्चर)
तीसरी गेंद - 4 रन (जोफ्रा आर्चर)
चौथी गेंद - कोई रन नहीं (जोफ्रा आर्चर)
पांचवी गेंद - 4 रन (जोफ्रा आर्चर)
छठी गेंद - 1 रन (जोफ्रा आर्चर)

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...