AUS vs SA: बेबी डिविलियर्स के तूफानी शतक से जीती साउथ अफ्रीका
डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी डिविलियर्स) के तूफानी शतक से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस के जबरदस्त शतक के दमपर 218 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। ब्रेविस ने 56 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 125 रन की नाबाद पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 165 रनों पर सिमट गई। कंगारू टीम के लिए टीम डेविड ने 24 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। 19 साल के क्वेन मफाका की शानदार गेंदबाजी के ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए।
डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाया रिकॉर्ड
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए है। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। यह रिकॉर्ड पहले शेन वॉटसन के नाम था।
वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र (22 साल 105 दिन) में टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए है।