साउथ अफ्रीका ने 408 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 2-0 से हारा भारत
दूसरे टेस्ट के आखिरी और पांचवें दिन साउथ अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की दूसरी पारी को मात्र 140 रनों पर समेट कर 408 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाये। जवाब में भारतीय पहली पारी 201 रन आल आउट हो गई और अफ्रीका को 288 रनों की बड़ी लीड मिली। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने फ़ॉलोन खिलाने के बयान बल्लेबाजी करने उतरी और दूसरी पारी में 5 विकेट पर 260 रन बना दिए। भारत के सामने मेहमान टीम ने चौथे दिन जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
25 साल का इंतजार खत्म
जिसके जवाब में भारत की दूसरी पारी मात्र 140 रनों पर ढेर हो गई और 408 रन के विशाल अंतर से अफ्रीका ने मुकाबला जीत लिया। साउथ अफ्रीका ने भारत का सबसे बड़ा गुरूर तोड़ते हुए क्लीन स्वीप किया। अफ्रीका ने 25 साल पहले 1999-2000 में भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था।
मार्को यानसेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 7 विकेट अपने नाम किये। जबकि साइमन हार्मर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
भारत की सबसे बड़ी हार (रन के हिसाब से)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका-गुवाहाटी (आज)- 408 रन
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया-नागपुर (2004)- 342 रन
- भारत बनाम पाकिस्तान- कराची (2006)- 341 रन
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- मेलबर्न (2007 )- 337 रन