T20I Tri-Series 2025: हारकर भी जीत जाए उसे श्रीलंका टीम कहते है, फाइनल में पहुंचा
सीरीज के सबसे अहम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर टी20आई त्रिकोणीय सीरीज 2025 में पहुंच गई है। अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में 29 नवम्बर को खेला जायेगा।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन जड़ दिए। टीम के लिए कामिल मिशारा (76) और कुसल मेंडिस (40) ने शानदार पारी खेली।
जवाब में पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 29 रन के स्कोर पर साहिबज़ादा फरहान (9) और बाबर आज़म (0) के रूप में 2 बड़े झटके लगे। इसके बाद तीसरा विकेट सैम अयूब (27) के रूप में 38 रन पर और चौथा विकेट फखर ज़मान (1) के रूप में 43 रन गिरा। पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
वहीं श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने 4 बड़े झटके। उनके अलावा ईशान मलिंगा को 2 और वानिंदु हसरंगा को एक विकेट मिला। यह मुकाबला श्रीलंका टीम के लिए जितना बेहद जरुरी था। टूर्नामेंट में शुरू के दो मैच श्रीलंका हार गया था। एक मैच ज़िम्बाब्वे ने और दूसरा मैच पाकिस्तान ने हराया था।