कनाडा को 14-3 से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, अब बेल्जियम से होगी खिताबी जंग
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया के इपोह में खेले जा रहे सुल्तान अजलान शाह कप 2025 के अपने आखिरी राउंड-रॉबिन मैच में कनाडा को 14-3 से हराकर फाइनल में पहुँच गई है। अब भारत बेल्जियम को खिताबी जंग में हराकर छठी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
कनाडा के खिलाफ जुगराज ने तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और एक पेनल्टी स्ट्रोक से गोल दागा। वहीं अभिषेक, अमित रोहिदास और राजिंदर सिंह ने दो-दो गोल किए, जबकि सेल्वम कार्ति, नीलकांत शर्मा, संजय और दिलप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया। इस जीत के बाद भारत का प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में बना रहना तय हो गया।
बता दे, बेल्जियम ही वही टीम है, जिसने लीग स्टेज में भारत को एकमात्र करारी हार दी थी। शनिवार को बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। क्रेग फुल्टन की कोच वाली टीम फाइनल में बेल्जियम का सामना करने के लिए तैयार है। अब फाइनल में मुकाबला 30 नवंबर (रविवार) को होगा।