संजू सैमसन को रिजर्व में रखना सबसे बड़ी गलती होगी: सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच गई और तैयारियों में जुट लग है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर यानी आने वाले बुधवार से होने जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट के दिग्गज टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 सामने है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने प्लेइंग-11 में संजू सैमसन को शामिल करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है लेकिन आप उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर नहीं रख सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सैमसन तो नंबर 3 पर और नंबर 6 पर भी फिनिशर की तरह बैटिंग कर सकते हैं। वह अभी बेहरीन फॉर्म में है। उन्होंने आगे कहा, 'जितेश ने भी हाल ही में आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था। तो हां, टूर सिलेक्शन कमेटी के लिए अच्छा सिरदर्द है। मेरी फीलिंग है कि शायद सैमसन को जितेश से ऊपर शुरुआती मैचों के लिए मौका मिले।
इसलिए मुझे लगता है कि शायद वे सैमसन को तीसरे नंबर पर और तिलक को पांचवें या छठे नंबर पर फिनिशर के रूप में रखने के बारे में सोच रहे होंगे क्योंकि हार्दिक पांड्या भी टीम में हैं। इसलिए हार्दिक शायद पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है। बता दे एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज मुकाबला होगा।